जमशेदपुर ।
जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत खरकई नदी के शिव घाट पर शनिवार को नहाने के क्रम में एक पिता व पुत्र की डुबने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। नदी में दोनों की डूबने की खबर जैसी ही फैली इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया जाता है कि जुगसलाई के हरिजन बस्ती निवासी 35 वर्षीय लोडरु मुखी तथा उनका पुत्र राहुल मुखी खऱखाई नदी के शिव घाट पर नहाने के लिए गया हुआ था। नहाने के क्रम में बेटा गहरा पानी मे चला गया। उसे डुबता देख पिता भी नदी में कुद गए। वे भी नदी में डुब गए।घटना के समय आस पास के इलाके में रहने वाले लोगों को जैसे ही इसकी खबर लगी उन्होंने इसकी सुचना उनके परिजनों तथा पुलिस को दी। पुलिस बल के साथ गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचकर नदी में दोनों की तलाश की। जिसके बाद पिता के शव को नदी से बहार निकाला गया है। वहीँ पुत्र के शव की तलाश अब भी जारी है। फ़िलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है। लोडरु मुखी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्तपताल भेजवा दिया है।
Comments are closed.