जमशेदपुर-कोशिश संस्था नें शहीद -ए-आजम भगत सिंह ने श्रद्धाजंलि अर्पित की

57
AD POST

जमशेदपुर।

कोशिश संस्था के सहयोग से संस्था द्वारा संपोषित चिल्ड्रेन्स क्लब के द्वारा शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की श्रधांजलि दिवस को मनाया गया. इस अवसर पर संस्था के बच्चो ने काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसके साथ ही बच्चो ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

AD POST

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोक सांस्कृतिक चेतना मंच एवं जनवादी लेखक संघ से जुड़े श्री सुजय एवं कोशिश संस्था के सचिव श्री संजय कुशवाहा एवं अध्यक्ष राजेश कुमार मौजूद थे. सर्वप्रथम अतिथियों ने भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शरुवात की. कार्यक्रम का संचालन छात्र अभिषेक ने एवं स्वागत भाषण सुश्री निशा ने किया. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में बच्चो ने नृत्य एवं नाटको की प्रस्तुति दी.

कार्यक्रम के अगले सत्र में काव्य गोष्ठी का संचालन किया आरती शर्मा ने जिसमे कक्षा छठी से बारहवी तक के छात्र छात्राओ ने अपनी स्वरचित कविताओ का पाठ किया. कविताओ में माँ की ममता, पिता से बेटी की अपेक्षा, बेटियो की ख्वाइश, स्वछता अभियान, गुरु का महत्वा, मित्रता, एवं देश भक्ति की धारा बही. लड़कियों की स्वतंत्रता का पक्ष लेते हुए कविता “अब उड़ने की बारी हमारी है” ने सभी का मन मोह लिया. मुख्या अतिथि ने अपने संबोधन में भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया कि बीस वर्ष की उम्र में उन्होंने कई रचनाए कर डाली थी, क्रांति के विचारों से ओत प्रोत भगत युवाओ के मार्गदर्शक रहेंगे. उन्होंने इस बात की प्रसंशा करते हुए कहा ये बच्चे जिस उम्र में अपनी कविताओ का पाठ कर रहे है, आने वाले दिनों में शहर की सांस्कृतिक धरोहर बनेंगे. अतिथि के द्वारा इंग्लिश एवं सामान्य ज्ञान क्विज में विजेता प्रतिभागी काजोल, रुना एवं अभिषेक को पुरष्कृत किया गया. धन्यवाद ज्ञापन रोहित ने किया, पुरे कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका निभायी नेहा, ज्योति, अभिलाषा, आरती, प्रिया, सनी, अजित, रोहित, निशा, अभिषेक, शीतल, रीना, रेशमी एवं समस्त क्लब के सदस्यों ने.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More