
जमशेदपुर।

नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री ने कैशलेस बैंकिंग का जो अभियान शुरू किया, उसमें ग्राहकों को प्रोत्साहित करने की योजना भी थी। डिजी-धन व्यापार योजना के तहत भारत सरकार ने साकची स्थित श्रीलेदर्स शोरूम को 50,000 रुपये की राशि स्थानांतरित की, जिसे शोरूम की मालकिन दोलन डे (स्व. आशीष डे की धर्मप}ी) ने बैंक ऑफ इंडिया के उपक्षेत्रीय प्रबंधक बीरसेन बोयपाई से ग्रहण किया। उन्होंने यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष को भेंट कर दिया। इस मौके पर दोलन डे के सुपुत्र शुभाशीष डे भी उपस्थित थे। इस मौके पर कैशलेस बैंकिंग के लिए तीन अन्य प्रतिष्ठान नारायणी इंटरनेशनल, रितिक इंटरप्राइजेज व कटिंग-एज सर्विसेज को भी सम्मानित किया गया। बैंक ऑफ इंडिया की साकची शाखा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दोलन डे ने बताया कि वह 9-10 वर्ष से व्यवसाय संभाल रही हैं, लेकिन श्रीलेदर्स का इस बैंक से करीब 35 वर्ष पुराना रिश्ता है। उन्हें जब भी आवश्यकता हुई, बैंक ऑफ इंडिया ने बेङिाझक मदद की। ग्राहक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए शाखा के मुख्य प्रबंधक एनके दास ने बताया कि यह कार्यक्रम कैशलेस बैंकिंग को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है।
Comments are closed.