उपसमाहर्ता ने पटना के महावीर कैंसर अस्पताल में इलाज हेतु की पेशकश
जमशेदपुर। घाटशिला के बाघुड़िया पंचायत अन्तर्गत गुड़ाझोर गांव निवासी एक बीपीएल आदिवासी परिवार के 3 वर्षीय बालक रवि के कैंसर पीड़ित होने की प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के उपसमाहर्ता संजय कुमार ने पीड़ित बच्चे के पिता से मिलकर इलाज एवम अन्य सहयोग हेतु पेशकश की। संजय कुमार ने कोलकाता के अपोलो व मेडिका अस्पताल में संपर्क किया किन्तु बच्चे की कम आयु तथा रोग की गंभीरता के बारे में जानकर उक्त दोनों अस्पतालों से सकारात्मक उत्तर नहीं मिला। अंततोगत्वा पटना के महावीर कैंसर अस्पताल के अधीक्षक डॉ एल बी सिंह से वार्ता कर उक्त अस्पताल में बच्चे के इलाज हेतु समन्वयात्मक व्यवस्था की। बच्चे के इलाज में आने वाला व्यय मुख्यमंत्री गंभीर रोग उपचार सहायता योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। जबकि आने जाने आदि की व्यवस्था सीएम कैम्प कार्यालय द्वारा की जाएगी। उक्त परिवार के परसों शनिवार को पटना रवाना होने की उम्मीद है.
Comments are closed.