जमशेदपुर।
घाटशिला के कैंसर पीड़ित तीन वर्षीय बच्चे रवि के इलाज हेतु हिल टॉप स्कूल की छात्रा मौन्द्रिता चटर्जी ने इलाज हेतु अपने स्तर से भी पहल कर समाज में सहयोग की प्रवृत्ति बढ़ने वाला एक अच्छा सन्देश देने का प्रयास किया है. मौन्द्रिता को अख़बार के माध्यम से पता चला कि गालूडीह के एक आदिवासी परिवार के कैंसर पीड़ित बच्चे का इलाज सरकारी सहायता से किया जाना है तो उसने सीएम कैम्प कार्यालय के डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार के पास आकर प्रस्ताव रखा कि क्या वो भी अपने स्तर से कैंसर पीड़ित बच्चे को कुछ आर्थिक सहयोग कर सकती है. चूंकि उक्त बच्चे का इलाज मुख्यमंत्री गंभीर रोग उपचार सहायता योजना के तहत सरकारी अनुदान पर होना है जिसमे किसी बाहरी सहयोग की आवश्यकता नहीं है किन्तु फिर भी संजय कुमार ने छात्रा के आग्रह और भावनाओं को देखते हुए उसे हाँ कह दिया। इस पर मौन्द्रिता ने 5000 (पांच हजार रु ) की राशि संजय कुमार को सीएम कार्यालय आकर यह कहते हुए दी कि जो सरकारी सहायता उस कैंसर रोगी बच्चे को दी जानी है उस राशि में उसकी यह छोटी सी सहयोग राशि भी अलग से जोड़ दी जाये। बता दें कि उक्त 5000 की राशि मौन्द्रिता को टाटा मोटर्स से पुरस्कार स्वरुप मिले थे। संजय कुमार ने मौन्द्रिता को आश्वस्त किया कि उसकी यह सहयोग राशि कैंसर पीड़ित रवि के परिजनों को कल महावीर कैंसर अस्पताल पटना रवाना होने से पहले सुपुर्द कर दी जाएगी।
Comments are closed.