जमशेदपुर।
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह सरकार के मंत्री सरयू राय ने कहा कि विगत कुछ दिनों से जमशेदपुर और आसपास घटी घटनायें भी एक षड्यंत्र का अंग हैं जो सरकार की छवि बिगाड़ने के लिये जानबूझकर किया गया है. अाज जमशेदपुर मे हुआ उपद्रव भी इस षड्यंत्र से जुड़ा प्रतीत होता है।
लोकतंत्र मे सभी को अपनी बात कहने का पूरा हक़ है मगर इसका तरीक़ा शांतिपूर्ण, अहिंसक और विधिसम्मत होना चाहिये. कानून को हाथ में लेकर उपद्रव फैलाने और साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की इजाज़त विरोध प्रदर्शन के नाम पर नहीं दी जा सकती.।
इन घटनाओं से ज़िला पुलिस के ख़ुफिया सूचना तंत्र की कमजोरी भी सामने आयी है।शहरी क्षेत्र के कई थाना क्षेत्रों में इस तरह की साज़िश का तानाबाना बुना जाता रहे और थाना पुलिस एवं ज़िला पुलिस के ख़ुफ़िया सूचना तंत्र को इसकी जानकारी नहीं हो पाये, यह समझ से परे है। ऐसी लापरवाही के लिये ज़िम्मेदारी सुनिश्चित की जायेगी।
उन्होने अपने विधान सभा क्षेत्र की जनता से अपील की है कि सजग रहे और संयम रखकर हर कीमत पर सद्भावना क़ायम रखें। सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों का मंसूबा पूरा नही होने दिया जायेगा। सभी पक्षों के संवेदनशील लोग हालात पर नज़र रखें और दुष्ट ताक़तों को अलग थलग करने में प्रशासन का सहयोग करें.।
जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र मे जिन असामाजिक तत्वों ने साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की नापाक साज़िश की है। उनकी शिनाख्त की जायेगी और उन्हें बेनक़ाब कर दंडित किया जायेगा चाहे उनके पीठ पीछे कितना भी ताक़तवर मददगार हो। बारिश कहीं और हो और छाता कहीं और ताना जाय यह कतई मुनासिब नहीं है और नाकाबिले बर्दाश्त है,। यह बात उनके ज़ेहन में आनी होगी और सद्भावना बिगाड़ने की साज़िश करने वालों को यह समझना और समझाना होगा।
Comments are closed.