

जमशेदपुरः टेल्को कॉलोनी में रहनेवाली किन्नर पूजा ने जमशेदपुर के एसएसपी को एक ज्ञापन दे कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है. ज्ञापन में कहा गया है कि टेल्को निवासी कमिंस कंपनी के कर्मचारी जीनीयस जॉन पूजा के साथ लीव इन रिलेशन में रह रहा था. 2011 में बाकायदा शादी कर उसका यौन शोषण शुरू किया. पूजा ने बताया कि जब उसने अपने सामाजिक दर्जा के लिए समारोह पूर्वक शादी करने का दबाब डाला, तो 2013 में सार्वजनिक तौर पर रंकिनी मंदिर में शादी किया. इस दरम्यान उसके कमाये पैसे पर जॉन ने खूब ऐय्याशी की और अन्य लड़कियों से अवैध संबंध भी स्थापित किया. जब उसने इसका विरोध किया, तो घर में बंद कर उसे जॉन ने कई प्रकारा से प्रताड़ित करना शुरू किया. इस संबंध में पूजा ने बताया कि अभी हाल ही में उसने अपने पैसे से बुल्लेट मोटरसाइकिल खरीद कर दी. बावजदू इसके उस पर कोई असर नहीं हुआ. उसके साथ मारपीट जारी रही, तब आजिज आ कर उसने टेल्को थाना में मामला दर्ज कराया. लेकिन पुलिस ने वहां भी मामला रफा-दफा कर दिया. पूजा ने बताया कि कुछ महिला संगठनों से उसने सलाह ली, जिसके तहत ही उसने एसएसपी से मिलने निर्णय लिया. एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया है. उधर पूजा ने धमकी दी है कि अगर यहां भी उसे न्याय नहीं मिला तो पूरे देश के किन्नरों को बुला कर व्यापक आंदोलन चलायेगी. उसके साथ कई अन्य किन्नर भी थे.
Comments are closed.