
जमशेदपुर।

साकची गोलचक्कर के पास डयुटी कर रही एक महिला सिपाही बेहोश हो कर गिर गई।जिसे अन्य सिपाही के सहयोग से ईलाज के लिए एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस सर्दभ में बताया जाता है कि सी सी आर मे पदस्थापित महिला सिपाही आरसु टुडू आज दोपहर के 12 बजे साकची गोलचक्कर के पास डयुटी कर रही थी। उसी क्रम मे वह बेहोश हो कर गिर गई। उसे गिरता देख वहां अन्य मौजुद अन्य सिपाहीयो ने महिला सिपाही को उठाकर एम जी एम अस्पताल लाया । जहां उसे भर्ती कराया।
वही इस सर्दभ मे कुछ सिपाहीयो ने बताया कि महिला सिपाही की तबीयत विगत कुछ दिनो से खराब थी। और छुट्टियो के लिए कई दिनो से आवेदन दे कर रखा था । लेकिन उसे छुट्टी नही मिल रही थी। हालाकि महिला पुलिस कर्मी इस सर्दभ मे कुछ भी बोलने से ईनकार कर दिया।
Comments are closed.