जमशेदपुर।
शहर में दंगा भड़काने के आरोप में पुलिस से बचकर फ़रार चल रहे कांग्रेसी मौलाना अंसार खान बुधवार को कांग्रेस द्वारा आयोजित बाइक रैली और तिलक पुस्तकालय में कांग्रेस द्वारा आयोजित सभा में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार तथा जिलाध्यक्ष विजय खां के संग देखे गए। इसपर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अंकित आनंद ने कांग्रेस पर दंगाईयों और अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। कहा कि जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है, उसे कांग्रेसी नेता अपने संग लिए घूम रहे हैं। एक पूर्व आईपीएस अधिकारी द्वारा यह कृत समझ से परे है। तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है जिसमें कांग्रेस लगातार राजनीति का अपराधीकरण कर रही है। भाजपा मीडिया प्रभारी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भाजपा सरकार की अच्छी नीतियां और जनाधार विपक्ष पचा नहीं पा रहा, इसलिए सांप्रदायीक तनाव पैदा कर सरकार की छवि बिगाड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। मांग किया गया कि फ़रार चल रहे आरोपी मौलाना अंसार खान को संरक्षण देकर पुलिस से बचाने के आरोप में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत ज़िलाध्यक्ष विजय खां एवं अन्य कांग्रेसी नेताओं को चिन्हित कर उनपर क़ानून संवत कार्यवाई सुनिश्चित की जाए। भाजपा मीडिया प्रभारी ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि हिंसा भड़काने के आरोपियों को अविलंब गिरफ़्तार किया जाए। कहा कि दहशतगर्दों का कोई मज़हब नहीं होता, किन्हीं को त्यौहारों के कारण क़ानूनी कार्यवाई से राहत नहीं दिया जाना चाहिए।
Comments are closed.