सांसद, विधायक सहित कई स्थानीय गणमान्य होंगे शामिल
नववधू के आने के पूर्व ही घर में शौचालय निर्माण का काम करवाया शुरु


जमशेदपुर। मुसाबनी के बदिया गांव में कल होने जा रही नकदी रहित शादी की अंतिम तैयारी देखने सीएम कैम्प कार्यालय के उपसमाहर्ता संजय कुमार रविवार शाम दूल्हा सुभाष नायक के घर पहुंचे। मुसाबनी में ही सम्पन्न होने जा रहे इस विवाह हेतु कन्यापक्ष के लोग भी आज मुसाबनी पहुंच गये। संजय कुमार ने दुल्हन व उसके परिजनों से भी कई बिंदुओं पर चर्चा की। दोनों ओर के परिजनों ने बताया कि शादी का मुख्य कार्यक्रम कल सोमवार दिन में 12 बजे से शुरु होगा। उपसमाहर्ता ने बताया कि उक्त विवाह में लोस सांसद, घाटशिला विधायक, एसपी ग्रामीण, बीडीओ, सीओ, डीएसपी, पंचायती राज प्रतिनिधि, बैंक प्रबंधक, पर्यावरण कार्यकर्ता जमुना टुडू सहित तमाम गणमान्य लोग शामिल होंगे।
एक ही दिन में बनेगा शौचालय
पूछताछ के क्रम में पता चला कि शादी वाले घर में शौचालय नहीं है इस पर संजय कुमार ने मौके पर ही समन्वयात्मक पहल कर एक घंटे में ही शौचालय निर्माण का कार्य शुरु करवा दिया। जिसको कल शाम तक ही पूर्ण कर लिया जाना है ताकि नववधू को खुले में शौच को न जाना पडे।