जमशेदपुर ।01 अप्रैल (हि स)
शहर केगोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आरडी टाटा इंस्टिच्यूट के पास आज जिला प्रशासन का बुडोजर चला. इस क्षेत्र से जिला प्रशासन ने सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया. यह अतिक्रमण सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हटाया गया है. क्षेत्र में सड़क किनारे लगे दुकानों एवं ठेला गुमटियों को यहां से हटाया गया. इस मौके पर विरोध का अंदेशा को देखते हुए जिला पुलिस के साथ साथ ट्रैफिक डीएसपी एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकूर ने कहा कि सरकार के आदेश के बाद सड़क किनारे से अतिक्रमण कर चल रहे दुकानों को हटाया जाए. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है ।
Comments are closed.