जमशेदपुर।
उत्कल एसोसिएशन साकची जमशेदपुर में ओड़िआ नव वर्ष सह पणा संक्रांति हर्सोलास के साथ एसोसिएशन के महासचिव श्री तरूण कूमार महांती के अध्यक्षता मे मनाया गया । इस अवसर पर मूख्य अतिथि के रूप में ए बी एम कालेज के प्राध्यापक डाॅ बिधुभूषण भुयाँ थे । सम्मानित अतिथि के रूप में भूवनेश्वर से आए रिटायर मेजर सौमेन्द्रदेव महांती जेनरल उपस्थित थे ।
सम्मानित अतिथि सौमेन्द्रदेव महांती ने कहा कि ओड़िआ होने पर गर्व महसूस करना चाहिए क्योंकि हम वहीओडिशा के लोग हैं जहाँ सम्राट अशोक जा कर धर्माशोक बन गया ।
मूख्य अतिथि डाॅ बिंदु भूषण भुयाँ ने कहा हम इस पणा संक्रांति के माध्यम से हम अपनी संस्कृति के बारे आने वाले पीढ़ी को शिक्षा देना ताकि वह अपने पूर्व संस्कृति शिक्षा इतिहास के बारे जान सके।
अंत में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था । इस कविता पाठ का संचालन श्रीमति सस्मिता पात्रा ने की। इस कविता पाठ मे आदित्य कवि, काशीनाथ पंडा, जयराम दासपात्र, देवेन्द्र भंजदेव, प्रदिप कुमार दास, काशीनाथ गौड़, शरत चन्द्र दास, सस्मीता पात्रा, रंजन भुयाँ, हिरेन्द्र कुमार सिंह देव, मणिचरण साहु, सन्यासी महांती, उत्कल भुषण जेना आदि कवियों ने भाग लिया । इस कविता पाठ मे मणिचरण साहु *धरित्री रो कोले जन्मी शुभ काले प्रबशिले बीजू बाबू*, आदित्य कवि *हे ईश्वर तुमकु ओल्हाईबाकु पडिबो* देवेन्द्र भंजदेव * बादल भूयाॅ *मोर दोष हेले कण हेबो तुमे कहिबारू ए वंशी छुईली*, जयराम दासपात्र *मणिष परि मानवता धरि उच्च रखो जेबे आशा , जीवन संग्रामे थे प्रगतिर नामे उच्च करो मातृभाषा*रंजन भूयाँ *भलो लागे आम्र कुंज वने कोइली र कुहू कुहू तान* , प्रदीप कुमार दास *मो जनम भुईं*
इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के ट्रस्टी पी के दूबे, अध्यक्ष श्रीकान्त पति, प्रो:संजय पात्रा, निरंजन नायक, रेणु बाला मिश्र , किशोर नायक , सौमेन्द्र भूयाँ , प्रशांत महांती, मनोज साहु, सुकांत राउत, सच्चीदा नन्द दाश आदि उपस्थित थे ।
अंत में पणा का सेवन किया गया है ।
Comments are closed.