जमशेदपुर।


उत्कलएसोसिएशन की ओर से एक अप्रैल को उत्कल दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी अनिरुद्ध साहू उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकांत कुमार पाती महासचिव तरुण कुमार पाती ने संयुक्त रूप से सोमवार को साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।
अध्यक्ष ने बताया कि एक अप्रैल 1934 को अोड़िशा राज्य अस्तित्व में आया था। इसलिए शहर में रह रहे अोड़िया समाज के लोग 79 वर्षों से इस दिन को गौरव दिवस के रूप में मना रहे हैं। इस दौरान लोग ओड़िया संस्कृति से रूबरू होंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते श्रीकांत कुमार पाती, तरुण पाती अन्य