जमशेदपुर ।एस यू सी आई (कम्युनिस्ट )ने कई समस्याओं को लेकर उपायुक्त कार्यलय मे जनसमस्या को लेकर जोरदार प्रर्दशन किया। प्रर्दशन के उपरांत राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौपा।उससे पुर्व साकची के आमबगान मैदान से पैदल मार्च कर एक जुलूस मे निकाला गया । और यह जुलूस उपायुक्त कार्यलय मे जाकर प्रर्दशन मे परिवर्तित हो गया। इस दौरान केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
