जमशेदपुर।
सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जरूरी जानकारी न देने पर प्रथम अपीलीय अधिकारी ( एसएसपी , पूर्वी सिंहभूम ) ने टेल्को थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस।आवेदक ( भाजपा जिला प्रवक्ता, अंकित आनंद ) को जरूरी सूचनाएं उपलब्ध कराने के साथ हीं लिखित स्पष्टीकरण के साथ 20नवंबर,2017 को पूर्वाह्न 11 बजे एसएसपी ( प्रथम अपीलीय अधिकारी ) के कार्यालय में उपस्थित होने का दिया गया आदेश।
विदित हो कि अंकित ने चार माह पूर्व फेसबुक पर नकली फेसबुक आईडी बनाकर भाजपा और उन्हें व्यक्तिगत रूप से बदनाम करने और क्षवि धूमिल करने की शिकायत टेल्को थाना, एसएसपी समेत अन्य वरीय अधिकारियों को किया था। किंतु इस मामले में कोई कार्यवाई नहीं कि गयी थी। इसके बाद सूचना अधिकार के तहत आवेदन देकर जानकारियां माँगी गयी थी।
Comments are closed.