जमशेदपुर।
समाजसेवी संस्था भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद द्वारा उपायुक्त के माध्यम म से माननीय राज्यपाल महोदया को एक ज्ञापन दिया गया है तथा MGM अस्पताल में परसुडीह निवासी स्वर्गीय सूरज नायक की हुई मृत्यु के खलाफ साकची थाना में दर्ज FIR में स्वास्थ्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, प्राचार्य ए. सी. अखौरी एवं तत्कालीन अधीक्षक अशोक कुमार सिंह का नाम शामिल कर अविलंब उचित क़ानूनी कार्यवाई करने का आग्रह किया गया है।
संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष दर्श चौधरी ने बताया है कि स्वास्थ्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, उपायुक्त अमित कुमार, प्राचार्य ए. सी. अखौरी, तत्कालीन अधीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं अन्यों के पास मार्च, 2017 में उनके द्वारा पिंकी रजक के इलाज में लापरवाही करने हेतु डॉ. डी. के. सिन्हा के विरुद्ध उचित कार्यवाई करने एवं उनके शैक्षणिक योग्यताओं का उच्च स्तरीय जाँच कराने का आग्रह किया था मगर आज तक कोई कार्यवाई नही किया गया है। दर्श चौधरी के शिकायत पर यदि मार्च माह में ही उचित कार्यवाई किया गया होता तो आज स्वर्गीय सूरज नायक जीवित होते।
दर्श चौधरी ने बोला है कि MGM अस्पताल के करीब सभी चिकित्सक वेतन तो सरकार से लेते है मगर सेवा निजी अस्पतालों को देते है एवं कई चिकित्सकों की नियुक्ति भी अवैद्य है। दर्श चौधरी ने अस्पताल के खिलाफ कई शिकायतों को झारखण्ड सरकार एवं जिला प्रशासन के पास उचित कार्यवाई करने हेतु भेजा है मगर वरीय अधिकारियों ने अनदेखी एवं लापरवाही दिखाते हुए आज कोई कार्यवाई नही किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश के बाद भी कार्मिक विभाग द्वारा स्वास्थ्य सचिव सुधीर त्रिपाठी एवं भूतपूर्व अधीक्षक अशोक कुमार सिंह के खिलाफ कार्यवाई करने में आनाकानी किया जा रहा है।
दर्श चौधरी ने यह भी बोला है कि सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनदेखी एवं लापरवाही के वजह से MGM अस्पताल में लगातार गरीब लोगों की मौत हो रही है जो बिलकुल भी सहनीय नही है। राज्य सरकार द्वारा यदि जनहित में उचित निर्णय लेते हुए दोषियों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाई एवं उनके मांगों को पूरा नही किया जाता है तो दर्श चौधरी अपने सभी सहयोगियों के साथ चरणबद्ध आन्दोलन करेंगे। अपने ज्ञापन में संस्था द्वारा स्वर्गीय सूरज नायक के परिजन एवं पिंकी रजक को 11-11 लाख रुपयें का मुआबजा एवं योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी का भी मांग किया गया है।
उपायुक्त को ज्ञापन देने समय स्वर्गीय सूरज नायक जिला विजय मुखी, संस्था के अध्यक्ष दर्श चौधरी, कार्यकारी बलराम शर्मा, प्रशासक अफरोज मल्लिक, प्रवक्ता महताब आलम, सचिव मो. इम्तियाज़, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्यामल दत्ता एवं जिला उपाध्यक्ष गोपाल धार मौजूद थे। अखिल भारतीय मूल निवासी अनुसूचित जाति संघ के भी कई सदस्यों द्वारा दर्श चौधरी का समर्थन करते हुए मनोबल बढ़ाया गया है।
Comments are closed.