संवाददाता.जमशेदपुर,18 फरवरी
भारतीय जनता युवा मोर्चा के महनगर कमेटी शहर मे स्थित एम जी एम अस्पताल परिसर मे व्याप्त अनियमीता और भ्रष्टाचार की शिकायत उपायुक्त से की हैं। इस सर्दभ में एक ज्ञापन बुधवार को एक ज्ञापन उपायुक्त को सौपी गई हैं। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि पुरे एम जी एम अस्पताल मे चल रहे व्य़ाप्त भष्ट्राचार की जांच कर दोषियो पर कार्यवाई की मांग की है ।
ज्ञापन मे कहा गया है कि अस्पताल मे 15 वर्षो सेकई कर्मी यही जमे हुए हैं।और अपना मनमानी कर एम जी एम में स्वंय प्रबंध चला रहे है। यहा पर किसी भी काम का उन पुराने कर्मचारियो के द्वारा किसी न किसी बहाने हस्तक्षेप किया जाता है ।कुछ दिन उन तीनो का यहां से तबादला भी कर दिया गया था लेकिन वह अखबार बाजी कर एवं असमाजिक तत्वो के द्वारा भ्रम फैलाकर उपरोक्त लोगो ने स्थानातरण का आदेश को रुकवा भी लिया .जब से उनलोगो का तबादला रुका है उनलोगो के द्वारा और भी कई होसला बढ गया है ।इसलिए जिला प्रशासन इस मामले मे हस्तक्षेप करे ताकि एम जी एम अस्पताल का विकास एक बार हो सके .ताकि यहां आने वाले मरीजो का सही समय पर ईलाज सही ढंग से हो सके।
Comments are closed.