जमशेदपुरः एमजीएम अस्पताल में एक युवक को लोगों ने मोबाईल चोरी करते रंगे हाथ पकडकर धुनायी करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उसे गिरफ्तार करके साकची थाने में पूछ-ताछ के लिए लेकर आयी. पूछ-ताछ के क्रम में युवक ने अपना नाम यशपाल सिंह बताया. वह सिदगोड़ा का रहने वाला है तथा पूर्व में चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
घटना शुक्रवार दिन के ग्यारह बजे की है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए साकची थाना प्रभारी ने बताया कि मुसाबनी के मरीज जवाहरलाल बास्के, जिनका ईलाज एमजीएम में चल रहा है, को देखने आये परिजन का मोबाईल फोन को लेकर भागने के क्रम में परिजनों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद एमजीएम में तैनात सिक्यूरिटी वालों के सहयोग से पकडा गया. पकडे जाने के क्रम में अस्पताल परिसर में मौजूद अन्य मरीजों के परिजनों ने चोर की पिटाई भी की. बाद में उसे घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. पुलिस चोर को अपने साथ साकची थाना लाकर पूछ-ताछ कर रही है.
Comments are closed.