
संचिन मिश्रा,जमशेदपुर,13 अक्टुबर
जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर स्थित एनआईटी में फाइनल इयर 2015 के बी-टेक व एमसीए के पासिंग आउट बैच का कैम्पस सेलेक्शन किया गया । यह बैच 28 जुलाई से शुरु हो गया है. अब तक विभिन्न कंपनियों द्वारा 337 कॉलेज के लङको का जॉब ऑफर किया गया है.
टीसीएस ने 164 स्टूडेंट्स को किया लॉक

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने 164 स्टूडेंट्स को लॉक किया है. इनमें एमसीए के स्टूडेंट्स को सालाना 3.34 लाख रुपए के पैकेज पर व बी-टेक स्टूडेंट्स को 3.18 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर लॉक किया गया है. किसी सिंगल कंपनी द्वारा पहली बार इतने बड़े पैमाने पर रिक्रूटमेंट किया गया है. वर्ष 2013 में टीसीएस द्वारा 111 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन किया गया था. टीसीएस द्वारा मेटलर्जी के 42, इलेक्ट्रिकल के 25, सिविल के 16, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के 15 मैकेनिकल के 20, इलेक्ट्रानिक्स के 7 कम्प्यूटर साइंस के 3, एमसीए के 28 व एम-टेक के 8 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन किया गया है.
अमेजन ने 21 लाख के पैकेज पर 5 को किया लॉक
इस साल अमेजन द्वारा सालाना 21 लाख रुपए के हाइएस्ट पैकेज पर कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 5 स्टूडेंट्स को लॉक किया गया है. इसके अलावा मारुति सुजूकी ने मैकेनिकल के 4 व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 3 सहित 7 स्टूडेंट्स को सालाना 6.50 लाख रुपए के पैकेज पर सेलेक्ट किया गया है.
पहली बार कैम्पस में शामिल हुई स्टील स्ट्रीप व्हील्स
चंडीगढ़ स्थित स्टील स्ट्रीप व्हील्स भी पहली बार कैम्पस में शामिल हुई. कंपनी ने प्रोडक्शन के 3 व मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 1 सहित 4 स्टूडेंट्स को सालाना 4.20 लाख रुपए के पैकेज पर सेलेक्ट किया. इसी तरह एकोलाइट ने कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 2 स्टूडेंट्स को 8 लाख रुपए, योडली इनफोटेक ने कम्प्यूटर साइंस के ही 7 स्टूडेंट्स को सालाना 7.22 लाख रुपए, पोलारिस एफटी ने इलेक्ट्रानिक्स के 13, कम्प्यूटर साइंस के 1 व एमसीए के 12 स्टूडेंट्स को 4.50 लाख, सीमेंस ने इलेक्ट्रैनिक्स के 3 व इलेक्ट्रिकल के 2 स्टूडेंट्स को 5 लाख रुपए, आईबीबो ने कम्प्यूटर साइंस के 5 स्टूडेंट्स को 6.50 लाख, इरिक्सन ने इलेक्ट्रानिक्स के 10 व कम्प्यूटर साइंस के 5 को 3.45 लाख व एमयू सिग्मा ने 18 स्टूडेंट्स को 4.5 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर सेलेक्ट किया है.