मल्लिका श्रीनिवासन को सर जहांगीर घांदी मेडल देकर सम्मानित किया गया


जमशेदपुर।
देश की प्रतिष्ठीत प्रबंधन संस्था एक्स एल आर आई ने 59 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर ट्रैक्टर एंड फॉर्म इक्विमेंट लिमिटेड की सीईओ मल्लिका श्रीनिवासन मुख्य अतिथी के रुप में मौजूद थी। दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मल्लिका श्रीनिवासन ने कहा कि भारत युवाओ का देश है और उसकी शक्ति युवाओ को आगे बढाने का काम कर रही हैं। बीपीएल वाले लोगो की संख्या घट रही है । परचैजिंग पावर बढ रहा हैं।उन्होने कहा कि इस वक्त दुनिया के मंचो पर भारत की बातो को गंभीरता से लिया जा रहा है । उन्होने कहा कि यही समय है जब आप देश के विकास के लिए गेम चेंजर बन सकते है।
इससे पुर्व हुए संस्थान की ओर से मल्लिका श्रीनिवासन को औधोगिक और समाजिक शांति को लेकर टाटा स्टील के एम डी टीवी नरेन्द्रन के द्वारा सर जहांगीर घांदी मेडल से सम्मानित किया गया ।
इस दौरान सस्थान के 526 छात्रो को प्रमाणपत्र दिया गया। इसमें सस्थान के रेगुलार छात्रो के अलावे फेलो प्रोग्राम के छात्र भी शामील थे।
इस वर्ष से शुरु हुए ग्लोबल प्रबंधन कार्यक्रम के 20 भारतीय छात्रो को भी प्रमाण पत्र भी दिया गया ।इसके अलावे इसमे 20 छात्र अमेरिका और 20 चीनी छात्र को भी प्रमाणपत्र दिया गया।
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टाटा स्टील के एम डी टीवी नरेन्द्रन ने कहा कि आपके पास इमोशनल बैंक बैलेंस होना जरूरी है, भले ही फाइनेंशियल बैंक बैलेंस नहीं हो।