
जमशेदपुर।

उलीडीह पुलिस ने चोरी के ऑटो के साथ दो लोगो को गिऱफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी पहले भी कई मामलो में जेल जा चुके है। पकड़े गए चोर जमशेदपुर से गाड़ियो को चोरी कर पश्चिम बंगाल मे जा कर बेचते है। फिलहाल अभी इन लोगो से पूछताछ की जा रही है। कइ मामलो को खूलासा किया जाएगा ।
इस सर्दभ में उलीडीह थाना में आयोजीत संवाददाता सम्मेलन कर पटमदा डी. एस. पी. अजय केरकेट्टा ने बताया कि पिछले दिनों उलीडीह थाना में ऑटो चोरी का मामला दर्ज़ किया गया था। उस मामले मे एक टीम गठन कर छानबीन शुरु की की गई । इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनारी निवासी राहुल मांझी उर्फ परीक्षित और कदमा निवासी साहिल गिलानी उर्फ़ आकाश को
गिरफ्तार किया।पुछताछ क्रम मे उनलोगो ने अपना जुर्म स्वीकार किया।और चोरी के एक ऑटो रिक्शा भी इनलोगो के निशानदेही पर बरामद किया गया। उन्होने कहा कि ये दोनो भी कई मामलो मे पहले जेल जा चुके है।
Comments are closed.