जमशेदपुरपोटका प्रखंड के खैरपाल ओड़िआ प्राथमिक विद्यालय में उत्कल सम्मेलनी पूर्वी सिंहभूम शाखा की एक मीटिंग हुईं । इस मीटिंग में उत्कल सम्मेलनी के अध्यक्ष श्री रविन्द्र नाथ सतपथी, महासचिव श्री रविन्द्र कुमार मिश्र, सदस्य श्री जयराम दासपात्रा, श्री काशीनाथ पंडा, खैरपाल ओड़िआ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार केशरी तथा विद्यालय समिति के सदस्य प्रशांत भट्टमिश्र, बासुदेव रणा, विवेकानंद भट्टमिश्र के साथ साथ एडवोकेट अरूण कुमार एवं गाँव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 1-4-2017 विद्यालय परिसर में उत्कल दिवस बडे ही हर्सोलास के हर्सोलास के साथ मनाया जाएगा । इस अवसर पर मूख्य अतिथि के रूप में विधायक मेनका सरदार उपस्थित रहेगीं । ओडिशा सरकार के सांस्कृतिक विभाग के सौजन्य से ओड़िआ लोक गीत एवं नृत्य पेश किया जाएगा । उसी दिन खैरपाल गाँव के गोपबंधु क्लब में ओडिशा के महापुरुष पंडित गोपबंधू दास एवं मधुसूदन दास की प्रतिमुर्ती की स्थापना की जाएगी।
Comments are closed.