जमशेदपुर।
आदित्यपुर मे स्थित ई एस आई सी अस्पताल को शहर के अन्य अस्पतालो से जोड़ने को लेकर जमशेदपुर के सासंद विधुत वरण महतो ने अस्पताल के अधीक्षक को एक पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि जमशेदपुर और इसके आस पास स्थित औधोगिक क्षेत्र के करीब 8 लाख मजदुर आदित्यपुर मे ई एस आई सी के अस्पताल पर निर्भर है. इन मजदुरो को जब गंभीर बीमारी या असाध्य रोग हो जाता है तो शहर के बाहर जाकर अपना ईलाज करवाना करना पड़ता है जो की काफी महंगा साबित होता । इस दौरान आने जाने के क्रम मे जान भी जोखिम मे डालना पड़ता है। इसलिए इन सबो को देखते हुए ई एस आई प्रबंधन इस मामले को गंभीरता से ले और शहर के अन्य अस्पताल जैसे टाटा मुख्य अस्पताल . ब्राह्मनंद अस्पतास, टाटा मोर्टस अस्पताल और मेडिका अस्पतालो मे से एक अन्य अस्पतालो से एक सप्ताह के अंदर टाई अप करे । ताकि औघोगिक क्षेत्र के मजदुर इसका लाभ ले सके।


उन्होने कहा कि प्रबंधन इस मामले मे जल्द कोई कार्रवाई नही करता है तो मजदुरो को हित को देखते हुए इस मामले को लेकर जोरदार अंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पुरा ई एस आई सी अस्पताल प्रबंघन पर होगा।