एमएनसी का स्टाफ पंहुचा नागरिकों की समस्याएं जानने
जमशेदपुर।23 जुलाई
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज मानगो अक्षेस की तरफ से डिमना रोड स्थित रिहायसी सोसायटी आस्था स्पेस टाउन में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। सोसायटी के कंम्यूनिटी हाल में आयोजित हुए इस द्विमार्गीय संवाद कार्यक्रम में सोसायटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपनी विभिन्न नागरिक समस्यायों को रखा। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में पहुंचे एमएनसी के तमाम तकनीकी और गैर तकनीकी पदाधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को सुन और उनके निस्तारण को आश्वासन दिया। प्रश्नोत्तर सत्र में लोगों की कई दुविधाओं और शंकाओं का भी समाधान किया गया। लोगों की समस्याओं और शिकायतों और सुझाव के आधार पर विशेष पदाधिकारी ने अपने तकनीकी और गैर तकनीकी स्टाफ और संवेदकों को मौके पर ही निदेश दिया। ज्यादातर समस्याएं स्वच्छता , जल निकासी, स्ट्रीट लाईट एवं कर अदायगी को लेकर उठाई गयीं थी ।
संजय कुमार ने भी सोसायटी के पदाधिकारियों से अपील की कि वे अपने यहाँ अविलम्ब वर्षा जल संचयन की व्यवस्था कर लें, साथ ही प्लास्टिक मुक्त सोसायटी बनाने की दिशा में अपना योगदान दें । उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे दैनंदिन के कूड़ा का पृथक्करण करके ही डस्टबिन में डालें तथा डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली एजेंसी को ससमय और नियमित भुगतान करें। सभी से स्वच्छता एप डाउनलोड करने का भी आग्रह किया गया। होल्डिंग टैक्स जमा करने की व्यवस्था की गयी थी , लगभग पचास लोगों को होल्डिंग टैक्स के आवेदन पत्र दिए गए। अपने बीच अक्षेस के समस्त स्टाफ को देख कालोनी वाले काफी खुश दिखे।
चौपाल में सोसायटी की तरफ से भानु कुमार , मनोज कुमार सिंह ,अमर कुमार , आशीष कुमार तिवारी , राजीव रंजन सिंह , बबलू सिंह,कल्कि नंदी ,आरएस शर्मा, मृत्युंजय कुमार आदि ने अपने विचार और सुझाव रखे , जबकि एमएनसी की तरफ से रोशन रंजन , एस रहमान ,गजेंद्र कुमार , सीसी गोस्वामी , विजय कुमार, राजकुमार , मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।
Comments are closed.