जमशेदपुर।
स्थानीय आर0 वी0 एस0 काॅलेज में आज देश के सबसे पहले शिक्षा मंत्री स्व0 अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस पर श्राष्ट्रीय शिक्षा दिवसश् मनाया गया। इस अवसर पर काॅलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के उदघा्टन पर काॅलेज के निदेशक प्रो0 डाॅ एम0 पी0 सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं एन एस एस के कार्यकर्ताओं को समबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व को समझाया। शिक्षा क्यों जरूरी है हर इंसान के लिए, हर पहलु को विस्तार से बताया। एन एस एस कार्यकर्ता आशुतोष कौशिक ने अपने पेपर प्रस्तुति में कहा कि गुरू ही वो माध्यम है जिससे हम शिक्षित होते है। कार्यक्रम में काॅलेज के निदेशक के अलावा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, छात्र एवं छात्राएँ मौजूद थे। एन एस एस के प्रोग्राम आॅफिसर प्रो0 डाॅ0 सुधाीर झा एवं प्रो0 अमरनाथ दत्ता के संचालन में सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। एन एस एस के कार्यकर्ता आशुतोष कौशिक, शुभम, रब नवाज, अंकिता, सुरभि एवं नवनीत चैबे की भी भूमिका सराहनीय थी। अंत में धन्यवाद ज्ञापन छात्र फुरकान अहमद ने दिया।
Comments are closed.