
आर वी एस इंजीनियरिंग कॉलेज में पार्श्व गायक शब्बीर कुमार नया सभागार को किया उद्घाटित
जमशेदपुर,
बॉलीवुड के जाने-माने पाश्र्व गायक शब्बीर कुमार ने स्थानीय आर वी एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के नये सभागार का आज उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी कि इंजीनियरी के पेशे के जरिये देश और समाज का ढाँचा मजबूत करने में वे कामायाब बनें। कालेज के सिविल-मेटलर्जी ब्लॉक में बने नये सभागार समेत कॉलेज में मौजूद ढाँचागत सुविधाओं को श्री कुमार ने सराहा।
कॉलेज के सचिव भरत सिंह ने शॉल ओढ़ाकर एवं स्मारिका प्रदान कर गायक श्री कुमार का स्वागत किया। श्री कुमार ने छात्र छात्राओं के अनुरोध पर तुमसे मिलाकर ना जाने क्यूँ.. जिदगी हर कदम इक नयी जंग है… ए मिल गयी मिल गयी तेरी तस्वीर मिल गयी.. गीतों को अपनी आवाज दी और छात्रों को भरोसा दिया कि भविष्य में अवसर मिलने पर वे छात्र-छात्राओं के फरमाइशी नगमों की सूची के लिए पूरा समय देंगे। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का संचालन बी0 टेक0 फाइनल ईयर के सचिन पॉल होरो एवं जया दुबे ने किया। बी0 टेक0 फाइनल ईयर के अभिषेक कुमार ने स्वागत भाषण दिया और शब्बीर कुमार के जीवन काल एवं उपलब्धियों की संक्षिप्त चर्चा की। अभिषेक ने बताया कि शब्बीर कुमार बारह भाषाओं की कुल डेढ़ हजार फिल्मों में छह हजार से ज्यादा गीत गा चुके हैं।
उद्घाटन समारोह में आर वी एस एजुकेशनल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष शत्रुध्न सिंह, ट्रस्ट के कार्यकारी सदस्य शक्ति सिंह, कॉलेज के निदेशक प्रो0 (डाॅ0) एम0 पी सिंह, प्राचार्य डाॅ0 सुकोमल घोष, सभी विभागाध्यक्ष, फैकल्टी मेम्बर्स एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे। बी0 टेक0 प्रथम वर्ष के छात्र शिवम कुमार सिंह ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया