जमशेदपुर ।
स्थानीय आर वी एस काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, जमशेदपुर में ए आई सी टी ई के गाईडलाइन के तहत काॅलेज का एन एस एस वींग एक सितम्बर से पंद्रह सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। पखवाड़ की शुरूआत एक सितम्बर को हुआ। पखवाड़े के पहले दिन काॅलेज के कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह, निदेशक प्रो0 (डाॅ0) एम0 पी0 सिंह, प्राचार्य डाॅ0 आर0 एन0 गुप्ता, डीन प्रो0 (डाॅ0) राजेश कुमार तिवारी एन एस एस प्रोग्राम आॅफीसर डाॅ0 सुधीर झा एवं प्रो0 ए0 एन0 दŸाा तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षकेŸार कर्मचारी छात्र-छात्राओं के साथ काॅलेज परिसर की सफाई की। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है। इसलिए हम सबों को स्वच्छता के महत्व को समझना चाहिए एवं अपने आस-पास के सफाई पर ध्यान देना चाहिए। निदेशक प्रो0 (डाॅ0) एम0 पी0 सिंह ने कहा कि ए आई ई सी टी के मार्गदर्शन में मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा, राष्ट्र के विकास का द्योतक है। प्राचार्य डाॅ0 आर0 एन0 गुप्ता ने स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने पर संतोष व्यक्त किया।
पंद्रह दिनों तक चलने वाले इस स्वच्छता पखवाडे़ में बहुत से कार्य यथा परिसर में सभी रोडो की सफाई, मेस एवं कैनटिन की सफाई एवं स्वास्थय एवं हाईजीन पर निबंध प्रतियोगिता, बगल के गाँव इदेल बेरा के स्कूल एवं सड़कों की सफाई, स्वास्थ्य एवं हाईजीन से जुड़े विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि सम्मलित हैं। 15 सितम्बर को इस पखवाड़े का समापन दिवस होगा जिस अवसर पर प्रतियोगियों को प्राईज एवं सर्टीफीकेट दिया जाएगा।
Next Post
Comments are closed.