

संवाददाता, जमशेदपुर,07 फरवरी
स्थानीय आरवीएस काॅलेज आॅपफ इंजीनियरिग एण्ड टेक्नोलाॅजी में वर्ष 2015 का कैम्पस रिक्रूटमेंट ड्राइव आगामी 9 पफरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस रिक्रूटमेंट अभियान में सत्रा 2011-2015 के बी टेक छात्रा एवं इसी वर्ष पास आउट होने वाले एमसीए के छात्रा हिस्सा ले सकेंगे। काॅलेज के निदेशक प्रो डा. एमपी सिंह ने आज यहाँ इसकी जानकारी देते हुए रिक्रूटमेंट कार्यक्रम की रूप-रेखा विस्तार से बतायी। उन्होंने बताया कि रिक्रूटमेंट अभियान का पहला चरण 9 पफरवरी सोमवार को आरंभ होगा और अगले बारह दिनों तक चलेगा। इस चरण में कुल पाँच कंपनियाँ आरवीएस काॅलेज कैम्पस आकर अलग-अलग इंजीनियरिंग शाखाओं के छात्राओं को लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, एचआर राउंड इत्यादि के जरिये चुनेंगी। सर्वप्रथम 9 पफरवरी को टीसीएस की अनुवंशी इकाई सीएमसी लि की टीम कैम्पस विजिट करेगी और आॅन लाइन टेक्निकल राउंड, साक्षात्कार के जरिये छात्रों का चयन करेगी। विदित हो कि पिछले वर्ष भी सीएमसी लिमिटेड, जो एक टाटा इकाई है, ने कुल तिरपन छात्रा-छात्राओं का चयन किया था। इस वर्ष सीएमसी लि के कैम्पस इंटरव्यू में बी टेक की चार शाखाओं कम्प्यूटर सांइस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रकल एण्ड इलेक्ट्राॅनिक्स तथा मेकैनिकल इंजीनियरिंग-के छात्रा एवं एमसीए के छात्रा हिस्सा लेंगे। उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अहर्ता रखी गयी है पचास पफीसदी अंको के साथ सभी परीक्षाओं में पास होना। काॅलेज के निदेशक डा. सिंह एवं टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रभारी प्रो. एन राय चैध्री ने सभी छात्रा-छात्राओं को आवश्यक निर्देंश के साथ सपफलता के लिए शुभकामनाएँ दी।
Comments are closed.