जमशेदपुर।
कोल्हान प्रमण्डल के आयुक्त ब्रजमोहन कुमार तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक साकेत कुमार सिंह ने आज दुर्गा पूजा और मुहर्रम के त्योहार की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। जिले के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्ती को बढ़ाने और प्रत्येक क्षेत्र के लिए एक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश आयुक्त ने दिया। पेयजल की समुचित व्यवस्था, साफ-सफाई का प्रबंधन, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा संबंधित आवश्यक निर्देश आयुक्त ने दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बड़े पण्डाल में एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए और जरूरत पड़ने पर आसानी से एम्बुलेंस की पहुँच सुनिश्चित हो सके साथ ही चिकित्सा सेवाओं की बेहतर व्यवस्था एम0जी0एम0 एवं सदर अस्पताल में कराने का निर्देश दिया। शहर के विभिन्न प्राइवेट नर्सिंग सेन्टर को भी किसी आपात स्थिति के लिए आवश्यक तैयारियां रखने का तथा टी0एम0एच0, ब्रह्मानन्द नारायण, जुगसलाई रेलवे अस्पताल में अतिरिक्त सुविधाएं तैयार रखने का निर्देश आयुक्त ने दिया। इसके अतिरिक्त जरमा वाहनों एवं पीसीआर वैन में प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अफवाहों के विरूद्ध लोगों को जागरूक करने और सोशल मीडिया में वायरल होने वाले संदेशों पर निगाह रखने का निर्देश दिया। साथ ही पदाधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षकों को स्वयं पहल कर कार्य सम्पादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मुहर्रम का जुलूस एवं दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन शान्तिपूर्ण तरीके से परस्पर सौहार्द्र एवं भाईचारे के साथ सम्पन्न हो इसके लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें।
पुलिस उपमहानिरीक्षक साकेत कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि पुलिस बल पूरी सतर्कता के साथ अपना दायित्व निभाएं। छेड़खानी, छिनतई, साम्प्रदायिक दुष्प्रचार करने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए। टाइगर मोबाइल, आर0ए0एफ0 दस्ते, जिला पुलिस बल पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर उपस्थित रहेगी। स्टंट ड्राइव, रैश ड्राइव करने वाले बाइकर्स पर पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जाए। साथ ही महिला कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति भी करने का निर्देश उन्होंने दिया।
बैठक में उपायुक्त अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू, पुलिस अधीक्षक नगर प्रशान्त आनन्द, उप विकास आयुक्त सूरज कुमार, ए0डी0एम0 विधि व्यवस्था सुबोध कुमार तथा जमशेदपुर एवं सरायकेला खरसावां के पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित
Comments are closed.