जमशेदपुर-आपस में रुपये जोड़ भाजपाईयों ने घोड़ाबांधा में श्रमदान कर किया सड़क का मरम्मतीक

69

जमशेदपुर।

लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क की मरम्मतीकरण में 15 बोरे सीमेंट की लागत हुई
● भाजपा कार्यकर्ताओं संग स्थानीय लोगों में भी श्रमदान कर भरे गड्ढें
● पीएम नरेंद्र मोदी जी के ‘स्वच्छता ही सेवा’ भाषण सुनने के बाद कार्यकर्ताओं ने किया श्रमदान

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘स्वच्छता ही सेवा’ के संबोधन सुनने के पश्चात इससे प्रेरित भारतीय जनता पार्टी के घोड़ाबंधा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने सड़क मरम्मत कराया। शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला पार्षद गणेश सोलंकी एवं मंडल उपाध्यक्ष आशिष पॉल के नेतृत्व में प्लाज़ा मोड़ से घोड़ाबंधा स्थित शहीद निर्मल महतो स्कूल तक के सड़क को दुरुस्त कराया। सड़कों पर बारिश के कारण बड़े गड्ढें उभर आने से स्थानीय लोगों को आवागमन में विशेष कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसके लिए बिना देर किए आपस से स्वेच्छा से रुपये इकट्ठे किये और शनिवार को श्रमदान कर सड़क का मरम्मतीकरण कर उसे दुरुस्त बना दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी श्रमदान कर सहयोग किया। पूर्व जिला पार्षद गणेश सोलंकी ने कहा कि अँधेरे को कोसने से बेहतर है कि दीप जलाए जायें। छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर सरकार से गुहार लगाने और विभागीय प्रक्रियाओं में वक़्त लगता है। कुछ समस्याएँ हमारी जागरूकता और तत्परता से भी तत्काल सुलझ सकतीं है। यह हमारी व्यक्तिगत सामाजिक उत्तरदायित्व भी है। सड़क पर उभरें गड्ढें अभी छोटे थें, थोड़ा और इंतेज़ार किया जाता तो सड़क की दुर्दशा होती और फ़िर निर्माण में सरकार का काफ़ी ख़र्च व्यय होता। कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से आपस में सहयोग राशि एकत्रित कर सड़क मरम्मतीकरण कराया जिसमें स्थानीय लोगों और बाज़ार के दुकानदारों ने भी बढ़चढ़कर सहयोग किया। यह सड़क लगभग डेढ़ किलोमीटर की है जिसपर बरसात के कारण छोटे बड़े गड्ढें उभर आये थें। इसे दुरुस्त करने में लगभग 15 बोरे सीमेंट की ख़पत हुई। श्रमदान करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं में विशेष रूप से गणेश सोलंकी, अरुण शुक्ला, आशिष पॉल, खोगेश पॉल, किशोर कुमार, धनुर्धर त्रिपाठी, संजय गोराई, शैलेश, सन्नी सिंह, दीपक महतो, योगेश्वर गोराई, सुमित दत्ता, लक्खी चरण महतो समेत अन्य मौजूद

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More