जमशेदपुर।15जुलाई
टाटानगर- राउलकेला रेलखंड के आदित्यपुर स्टेशन के पास अप रेल लाईन पर एक शव बरामद किया गया है। वही जी आर पी ने शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है। माना जा रहा है कि यह व्यक्ति किसी ट्रेन में यात्रा कर रहा होगा और ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होगा। हो सकता ट्रेन के झटके से नीचे गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई होगी।
इस सर्दभ में स्थानिय पार्षद पांडी मुखी ने बताया कि ऱात के दस बजे लोगो ने सुचना दी कि आदित्यपुर स्टेशन के पास अप लाईन मे कोई व्यक्ति का गिरा पड़ा है। उसके सुचना पर रेल के कर्मचारी वहां पहुंचे तो देखा कि उसकी मौत हो गई। उन्होने कहा कि उसकी पहचान नही हो पाई है। उसकी शव को जी आर पी वालो ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेजवा दिया गया है।
Comments are closed.