जिला परिसद ने मौके पर पहुँचकर लिया जायजा सीओ से उचित मुवावजा की मांग


संवाददाता.जमशेदपुर ,02 मार्च
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कोकदा गाँव के संदीप मुंडा के घर मे सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे अचानक से आग लग गयी इसकी जानकारी होने पर लगभग 7 बजे उप मुखिया निर्मल भकत एवं समाजसेवी हरेन्द्र नाथ कश्यप ने जिला परिसद सदस्य करुणामय मण्डल को मोबाइल पर आग लगने की जानकारी दी जिसके बाद करुणामय मण्डल ने यूसिल के दमकल को सूचना दिया और दमकल ने एसआई विनोद कुमार के नेतृत्व मे आग पर काबू पा लिया इस अगलगी मे संदीप मुंडा का धान , चावल , पुवाल , एवं अन्य समान मिलाकर कुल दो लाख का नुकसान हुआ ।
संदीप मुंडा ने बताया की बिजली तार से शॉर्ट सर्किट के कारण पुवाल मे आग लगी और इसने पूरे घर को अपने कब्जे मे ले लिया वहीं मौके पर पहुंचे जिला परिसद सदस्य करुणामय मण्डल ने जादूगोड़ा थाना एवं सीओ को इसकी सूचना दी एवं सीओ से पीढ़ित को उचित मुवावजा दिये जाने की मांग की ,
मौके पर उपस्थित लोगो मे करुणामय मण्डल , रघुनाथ सरदार ( मुखिया ) , निर्मल भकत , गदाधर भकत , हरेन कश्यप , प्रदीप मुंडा , जगन्नाथ मुंडा , जर्मन सिंह , लक्ष्मण सिंह , भरत मांझी , सुनाराम मुरमु , रवि मुंडा , मोहेश्वर , रघुनाथ मुंडा , निराला मुंडा , पार्वती मांझी , दंडपानी भकत , सोमेन भकत आदि ।