माईस उदघाटन कार्यक्रम में प्रदीप बालमुचू को नही बुलाया गया
जमशेदपुर।
मुसाबनी के एच सी एल के केंदांडीह माईस के उदघाटन में राज्यसभा सासंद प्रदीप बालमुचू को नही बुलाना राजनितीक गलियारो मे चर्चा का विषय बन गया है। वही इस मामले को खुद प्रदीप बालमुचू ने काफी गंभीरता से लिया है। और इस मामले को लेकर वे सासंद सत्र में उठाने की बात कही है।
इस सबंध में राज्यसभा सासंद ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि मुसाबनी मे 12 साल से बंद पड़े माईस खुलवाने के लिए मैने भी कई जगह बाते की थी। और खुलने के दिन हमे निमत्रण तो दुर बताना भी इनके द्वारा उचित नही समझा गया। उन्होने कहा मै भी उस क्षेत्र का विधायक रह चुका हुं। मै चाहता हु इसका राजनिती लाभ मुझे भी मिलना चाहिए। लेकिन उस माइस के एम डी ने सिर्फ भाजपा के लोगो को बुलाया। जैसे कि वह कार्यक्रम सरकार का नही बल्कि भाजपा का कार्यक्रम है। मुझे तो अतिथी तो दुर आमत्रण तक नही दिया गया। ये अवमानना का मानना बनता है। उन्होने कहा कि अब तो सरकारी कार्यक्रम भी भाग्वा करन हो गया। उन्होने कि इस मामले को लेकर वे शीत कालीन सत्र मे जरुर उठाएगे।
गौरतलब है कि सोमवार को एच सी एल के केन्दाडीह माइन्स का पुनः शुभारंभ हुआ। केन्दाडीह माइन्स वर्ष 2001 में अलाभकर होने के कारण बन्द कर दिया गया गया था। इस माइन्स का उदघाटन सोमवार को किया गया। जिसमे मुख्य अतिथी के रुप में स्थानिय भाजपा के सासंद विधुत वरण महतो और घाटशिला के भाजपा विधायक लक्ष्मण टुडू को बुलाया गया था। लेकिन स्थानिय राज्यसभा सासंद प्रदीप बालमुचू को निमत्रण पत्र तक नही दिया गया था।
Comments are closed.