जमशेदपुर-अशोक भालोटिया टीम का कब्जा, पूर्ण परिवर्तन का सुपड़ा साफ

59

चुनाव- सिहभूम चैंबर ऑफ कार्मस का चुनाव संपन्न

जमशेदपुर।

काफी हो हंगामा के बाद सिहभूम चैंबर ऑफ कार्मस के टीम भालोटिया ने चैंबर के सीट पर कब्जा करने में कामयाब रहा।  वही टीम परिवर्तन के कुछ सदस्यों ने कार्यसमिति  में चुनाव जीत कर टीम का लाज बचा ली। देर रात घोषित नतीजा के मुताबिक अशोक भालोटिया ने जीत दर्ज कर अध्यक्ष पद पाने मे सफल रहे।वही तीन तीन बार रिकाउटिंग होने के बावजुद महासचिव पद के उम्मीदवार प्रभाकर इस बार जीत नही सके। उन्हे विजय आनचन्द मुनका ने हराया।  इसी प्रकार उपाध्यक्ष व सचिव के चार पदों के अलावा  कोषाध्यक्ष समेत सभी ऑफिस पदों के अलावा कोषाध्यक्ष समेत सभी 11 पदों पर टीम भालोटिया ने कब्जा कर लिया है। वही कार्यसमिती के 23 पदो मे भी 17 पदो पर भी टीम भालोटिया कब्जा करने में सफल रही है

नतीजा के मुताबिक अध्यक्ष के पद पर अशोक भालोटिया ने आलोक चौधरी को 30 मतों से हरा कर इस पद को प्राप्त करने मे सफलता प्राप्त की । वही महासचिव के पद पर विजय आनन्द मुनका ने वर्तमान महासचिव प्रभाकर सिहं को 65  वोट से हराया। वही उपाध्यक्ष( उधोग) नीतेश घुत ने संदीप मुरारका  को  92 मतो से . उपाध्यक्ष (व्यापार) भरत वसानी ने उपाध्यक्ष(व्यापार)  प्रकाश खेमानी को 62 वोट से, कोषाध्यक्ष के पदों में  सी ए दिलीप गोलक्षा ने कृष्णा भालोटिया को 52 पदो से पराजित किया ।वही उपाघ्यक्ष (जनसपर्क) मानव केडिया ने नंदकिशोर अग्रवाल को 140 मतो से हराया। सचिव (उधोग) में  महेश संथालिया ने सचिव(उधोग) पुनीत कांउटिया को 20 मतो से. सचिव(कर- वित्त) राजीव अग्रवाल ने ,सुशील अग्रवाल ने 142मतो से. सचिव(जनसपर्क) अनिल मोदी ने विमल रिंगसिया 88 मतो से और सचिव (व्यापार) सत्यनारायण अग्रवाल ने योगेश दवे को हराया।

चयनित कार्य समिति के सदस्यों के नाम

चयनित सदस्यों में सुरेश शर्मा(लिपू)477, किशोर गोलछा को 471 , बी एन शर्मा 463 , सुनील रिंगसिया 448 , संजय देबुका 437 ,बजरंग अग्रवाल को 435 , अक्षय गोयल को 430,विजय कुमार अग्रवाल (सरायवाला) 430, सी ए नंदन जालुका को 428, भरत वसानी 422,सावरमल शर्मा को 420, अरुण गुप्ता को 418,,विनोद शर्मा को416, मनोज कुमार अग्रवाल को 413 ,राकेश सोंथलिया को412 , प्रकाश मोदी  412 , अशोक मित्तल 386 ,  मनोज कुमार चेतानी 408, हेमेन्द्र जैन(हनु)396.नरेश मोदी 388, मुकेश कुमार मित्तल0386 , मृणालकांति दास को 385 और पवन शर्मा को 383  मत प्राप्त हुए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More