जमशेदपुर।
घाटशिला के गुडाबादा थाना क्षेत्र के गुडाबादा में सोमवार के दोपहर बिजली का काम करने के दौरान बिजली के चपेट में आ जाने से दो लोगो की मौत हो गई है। वही इस मामलें में 6 लोग घायल हो गया है। जिसमे दो गंभीर रुप से घायल को प्राथमिक ईलाज के बाद ओड़िसा के बारीपदा भेज दिया गया है।वही बाकी लोगो का इलाज वही चल रहा है। मृतक की पहचान गुड़ाबादा के हटियापारा के कुश पात्रा और दुसरी के पहचान मकड़ी के बबलू दोलाई के रुप में की गई है।
इस सबंध में स्थानिय ग्रामीण ने बताया कि गुड़ाबादा में गाव में नया पोल लगाने का काम चल रहा था। उसी वक्त बिजली का पोल वहां से गुजर रहे ग्यारह हजार के तार पर गिर गया। ग्यारह हजारा का करंट उस बिजली पोल पर आ जाने से बिजली पोल लगा रहे सभी मिस्त्री उसके चपेट में आ गए। इसके कारण दो बिजली मिस्त्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । जबकि दो की हालात नाजुक बनी हुई है। दोनो घायलो को प्राथमिक इलाज के बाद बारीपदा भेज दिया गया है।वही दो को स्थानिय अस्पताल मे इलाज चल रहा है।
Comments are closed.