जमशेदपुऱ।
पूर्वी सिहभुम के चाकुलिया प्रखण्ड में आयोजित वन प्रबन्धन एवं संरक्षण समिति कार्यक्रम से भाग लेने आई मुख्य सचिव राजबाला बर्मा ने जिला के आला अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की । बैठक में मुख्य सचिव ने सभी को टीम वर्क के साथ मिशन मोड में कार्य करते हुए समय पर लक्ष्यों को हासिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण ग्राम क्षेत्रों का भ्रमण करें और रात्रि -विश्राम भी करें। लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानें और निवारण करें। साथ ही सामाजिक कुरीतियों जैसे डायन बिसाही, बाल विवाह, शराब के लिए लोगों को जाग्रत करने का काम करें। मुख्य सचिव ने निदेश दिया कि अपनी सभी बैठक में पदाधिकारीगण आम लोगों को अफवाहों से बचने के लिए अवश्य जागरूक करें। ताकि सदाचार और सौहार्द्रपूर्ण रूप से विकास कार्यों को गति मिल सके।
इस बैठक मे जिले के उपायुक्त , एस एस पी सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजुद थे।
Comments are closed.