जमशेदपुर-    अंतरराष्टीय मैथिली परिषद् ने मुख्यमंत्री को रेल  मंत्री के नाम लिखा पत्र सौंपा 

0 77
AD POST

ूीोगल

AD POST

जमशेदपुर।28 फरवरी(हि.स)

अन्तर्राषटीय  मैथिली परिषद्  जमशेदपुर ने रेल मंत्री को संबोधित पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को ऩगर आगमन पर एक। ज्ञापन सौंपा जिसमें   ट्रेन नंबर   18419  पुरी  जयनगर को भाया टाटा नगर होकर चलाये की मांग करते हुए कहा है कि कोल्हान  प्रमंडल   छेत्र  में लगभग दस लाख मैथिली भाषा भाषी कई वर्षो से रह रहे हैं , इन्हें समस्तीपुर ,दरभंगा ,मधुबनी ,सीतामढी ,जयनगर ,  सहरसा जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है  रेलवे बोर्ड  अध्यछ  नई दिल्ली से 13 जनवरी  2012 के आए पत्र के अनुसार पुरी दरभंगा ट्रेन नंबर  18419 एक्सप्रेस  ट्रेन को ही मिथिलांचल वासी की सुविधा के लिए भाया टाटा नगर होकर  चलाने का फैसला किया जा रहा था ,जो जयनगर तक जा सकती थी अब तक  क्रियान्वित नही हुआ है  जो विचाराधीन है खडगपुर से टाटा नगर होकर आद्रा जाने में तीन स्टेशन घाटशिला, टाटा नगर एवं चांडिल ही ठहराव योगय है,कोल्हान की लाईन पर आने से ट्रेन को मात्र  20— 25 क़िलोमीटर का ही ज्यादा सफर करना होगा ,लेकिन इससे तीन जिलों के लोगों की तेरह वर्षो पुरानी मांग पूरी होने के साथ ही रेलवे के   राजस्व  मे भी वृद्धि होगी ,इस संबंध। में  लगातार माननीय रेल मंत्री भारत सरकार, महाप्रबंधक दछिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर,अध्यछ रेलवे बोर्ड नई दिल्ली, माननीय रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा एवं  मुख्य यात्री परिचालन प्रवन्धक,दछिण पूर्व रेलवे गार्डेनरीच से भी ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया जाता रहा है।हमारी मांग के ओचित्य को स्वीकार करते हुए झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा,वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी प्रस्ताव के माध्यम से टाटा नगर से जयनगर तक ट्रेन चलाने की मांग कई वार की ,संसद में भी इस संबंध में सांसद विधुत वरण महतो के द्वारा कई वार मांग की जा चुकी है ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष टाटा से दरभंगा तक के लिए एक दिन के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद रेलवे ने समर स्पेशल के रूप मे टाटा नगर से दरभंगा तक एक माह तक यानि 31मई से 28जून2016तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया गया था परंतु परिचालन से मात्र एक सप्ताह पूर्व घोषणा ,पास ,सीनियर सिटीजन एवं अन्य विसेसाधिकार प्राप्त लोगों को छूट आदि ना देने के कारण संतोषजनक रूप से यात्री परिचालन संभव नहीं हो सका और अचानक परिचालन बंद कर दिया गया पत्र में कहा गया है कि टाटा नगर से दरभंगा होते हुए सहरसा सुपौल फरविसगंज,नेपाल तक यात्री करने वाले लाखो यात्रियों की सुविधा के लिए यह पुरी जयनगर ट्रैन को भाया टाटा नगर परिचालित करने या फिर टाटा नगर से जयनगर के लिए एक सीधे सुपर फास्ट ट्रैन का परिचालन प्रारम्भ कराया जाय इस आशय की जानकारी परिषद् के महासचिव प्रमोद कुमार झा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री दास ने प्रतिनिधि मंडल को अस्वासन दिया की में इस स्मार पत्र को अनुसंशा करते हुए रेल मंत्रालय को अनुसंशा करते हुए पत्र लिखूंगा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More