जनता की सेवा करता रहुँगा –ऱघूवर दास


रामनवमी पर अपने गृह क्षेत्र पहुँचे मुख्यमंत्री
शहर के अखाङा समुहो ने पगङी पहना कर सम्मानित किया
जमशेदपुर।
सुबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने गृह क्षेत्र जमशेदपुर शनिवार को देर शाम पहुँचे ।शहर पहुँचने के बाद कई अखाङा समुह के द्वारा आयोजित रामनवमी कार्यक्रम में भाग लिया ।इस दौरान सी एम ने बंजरग बली के प्रतिमा मे जाकर पुजा अर्चना की ।पुजा के बाद अखाङा समितीयो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सी एम को कई स्थानो पर पगङी पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान उपस्थित जन समुह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जनता की सेवा करने आए है और उनकी सेवा करेगें। उन्होने कहा कि वे झारखंड की जनता उनके लिए भागवान राम की तरह है और मै उनका भक्त भागवान हनुमान हुँ।और वे हनुमान की तरह जनता की सेवा करना चाहते हैं। उन्होने कहा कि पिछले 14 वर्षो से राज्य जिस दुर्दशा से गुजरी है सभी लोग जानते है ।अब राज्य का विकास होगा।आने वाले 10 वर्षो मे राज्य की एक अलग पहचान होगा।देश मे हमारा राज्य आने वाले समय एक नबंर होगा। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रामनवमी का त्योहार बिल्कुल मिल जुल कर मनाए ।साथ भागवान राम और हनूमान के आर्दशो का पालन करे ।उन्होने कहा कि ईश्वर उसे इतनी शक्ती दे राज्य का सवा तीन करोङ जनता के लिए विकास मार्ग प्रशस्त कर सके।