चाईबासा।
राज्य में बढ़ता नक्सल गतिबिधि व विभाग के कार्यप्रणाली आदि मामले को लेकर मंगलवार को राज्य के डीजीपी डी के पांण्डेय अपने अधिनस्थ जिला के पुलास पदाधिकारियों व कोलहान प्रमंडलिय डीआईजी के साथ परिषदन में बैठक किया गया. बैठक में मुख्यारूप से श्रु पांण्डेय नें राज्य को पूर्ण रूप से नक्सल मुक्त राज्य बनाने की तैयारी को लेकर सभी पुलास पदाधिकारियो को रणनिति पर टिप्स दी गई. वहीं कोलहान प्रमंड़ल चाईबासा के सभी जिला के एसपी व डीएसपी तथा सीआरपीएफ को नक्सलियों के बिरूद्व साझा अभियान चलाने का भी र्निदेश दिया गया. साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधिक मामलों का निष्दान करने को भी कहा गया. बैठक में और भी कई योजना बनाई गई. बैठक के बाद श्री पाण्डेय ने कहा कि अब हमारी पहली प्राथमिकता में मिषन 2017 नक्सलमुक्त झारखण्ड को पुरा करना है.और हर हाल मेंं ईस साल के अंत तक राज्य नकस्ल मुक्त राज्य होगा बैठक में सारण्डा के पोड़ाहाट की समस्याओं पर भी चर्चा की गई चर्चा। डीजीपी ने कहा कि राज्य को नक्सल मुक्त करना एक मिषन है, अब सारण्डा पोड़ाहाट की सड़कों पर सीसीटीवी कैमरें की मदद् से की जायेगी निगरानी। नक्सल प्रभावित इलाकों में काम करने वाले सवेंदकों से डीजीपी ने कहा कि वो लेवी न दें, यदि आपसे कोई लेवी मांगता है तो आप सिधे एसपी से बात करें। पुलिस आपको पुरी सुरक्षा देगी। डीजीपी ने बैठक के बाद पुलिस कर्मियो की फिटनेस पर कहा झारखण्ड पुलिस एक लड़ाई लड़ रही है जिसके लिये फिट रहना जरुरी है, आपको रायफल लेकर दौड़ना होगा ताकि युद्ध के मैदान में कोई समस्या न हो और हमें 2017 उग्रवाद मुक्त झारखण्ड नक्सल मुक्त झारखण्ड बनाना है।बैठक में कोलहान प्रमंडल के चाईबासा एसपी अनिष गुप्ता, सराईकेला एसपी व पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के सिटी व ग्रामीण एसपी तथा तिनो जिला के डीएसपी व सीआरपीएफ के वरिय पदाधिकारी भी मौजुद थे.
Comments are closed.