चाईबासा । चाईबासा में पदस्थापित अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिन्हा कल रात एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। कल देर रात सवा दस बजे सरायकेला थाना अंतर्गत चाईबासा सरायकेला मुख्य मार्ग पर पाम्पड़ा गांव के समीप ये घटना उस वक्त घटी जब उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई । इस सड़क दुर्घटना में चाईबासा के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के अंगरक्षक कौशल किशोर सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अपने आवास धनबाद से चाईबासा की ओर वापस जा रहे थे। घटना के बाद दोनों घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला ले जाया गया था जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया।
Comments are closed.