चक्रधरपुर।
रामनवमी रामनवमी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम, नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह के अलावे काफी संख्या में राम आखाड़ा के लाईसेंसी व शांति समिति के सदस्य मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. इसलिये जो अखाड़ा पवन चौक से फाटक की ओर करतब दिखाते थे. वह समिति अब पवन चौक से भगत सिंह चौक की तरफ अखाड़ा स्थापित कर करतब दिखायेंगे. राम नवमी आखाड़ा जुलूस को नियंत्रित करने के लिये पवन चौक में नियंत्रण कक्ष बनेगा. शराब पी कर रामनवमी जुलूस में शामिल होने वाले लोगों को कार्रवाई होगी. नगर पर्षद द्वारा पवन चौक से भगत सिंह चौक तक पर्याप्त मात्रा में बिजली व्यवस्था की जायेगी. रामनवमी से पूर्व सभी आखाड़ा समिति को स्थान बता दिया जायेगा. जहां आखाड़ा समिति अपना करतब दिखायेंगे. जिस जिस मार्ग से रामनवमी जुलूस गुजरती है. उस मार्ग को दुरूस्त करने की मांग आखाड़ा समिति के सदस्यों ने किया. बैठक में डीएसपी श्री राम ने शांति समिति के सदस्य, रामनवमी अखाड़ा के लाईसेंसी व समाजसेवियों को अपने अपने जिम्मेवारियों का निर्वाहन करने की अपील किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे
सुरक्षा व्यवस्था का रहेगा पुख्ता इंतिजाम
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकल देव राम ने कहा कि रामनवमी को लेकर शहर में सुरक्षा का पुख्ता इंतिजाम रहेगा. थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है जिस जिस मार्ग से जुलूस गुजरेगी. उस मार्ग में होने वाली समस्या को चिन्हित कर संबंधित विभाग से संपर्क कर दूर करेगें. आखाड़ा लाईसेंसी अपनी जिम्मेवारी को इमानदारी पूर्वक निभायेगे. शराब पी कर जुलूस में शामिल होने वाली व्यक्ति पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. पवन चौक, बाटा रोड व भगत सिंह चौक की ओर जाने वाले मार्ग में अखाड़ा संचालित होगा. आखाड़ा समिति आग व ट्यूब लाईट से करतब नहीं दिखायेंगे. लाईसेंसी व गैर लाईसेंसी आखाड़ा समिति 10 -10 सदस्यों का नाम पता और मोबाइल नंबर के साथ थाना में जमा करेंगे. ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर तत्काल संपर्क किया जा सके
Comments are closed.