चाईबासा ।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के उपरांत उनके ताजपोशी पर कांग्रेसियों ने शनिवार को शहर के शहिद पार्क चौक पर एक दूसरे का मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और उन्हें बधाई दी।
कांग्रेस के जिला सचिव सह मीडिया प्रभार त्रिशानु राय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के शहिद पार्क चौक पर आतिशबाजी कर एवं लोगों के बीच मिठाईयां बांट कर जश्न मनाया।
इस मौके पर त्रिशानु राय ने कहा कि राहुल गाँधी के अध्यक्ष निर्वाचित होने से युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। हम लोग राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहते हैं। कांग्रेसजनों की चिर प्रतिक्षित मुराद पुरी हुई है। उनके कुशल नेतृत्व में कांग्रेस अपनी पुरानी हैसियत में लौटेगी और पूरी मजबूती के साथ देश में सत्तासीन होगी और राहुल गाँधी प्रधानमंत्री बनेंगे। राहुल गाँधी के सरपरस्ती मे कांग्रेस में नई जोश आएगी और पार्टी नई बुलंदियों को छुएगी। इन के आने से खास कर युवाओं में एक नई उमंग और जोश की लहर चली है। इस अवसर पर प्रखण्ड अध्यक्ष शीतल कुमार पुरती , संजय बिरुआ , अजित कांडेयांग , उद्योग व व्यवसाय विभाग चेयरमैन राघा मोहन बनर्जी , नगर अध्यक्ष सुनीत शर्मा , सेवा दल मुख्यसंगठक नीरज कुमार झा , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर सिंह सावैयाँ , उपाध्यक्ष शिवकर बोयपाई , विस अध्यक्ष अविनाश कोड़ाह , दीनबन्धु बोयपाई , फ्रांसिस मुण्डा , कार्यालय सचिव शैली शैलेन्द्र सिंकु , सुशील कुमार दास , आदिवासी कांग्रेस संयोजक महाबीर बिरुली , बीएन पुरती , फकीर चंद , राजेन्द्र कच्छप , लियोनार्ड बोदरा व अन्य उपस्थित थे ।
Comments are closed.