टुंगरी स्थित पार्टी कार्यालय में माला पहनाकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष गिलुआ ने किया स्वागत
चाईबासा।
शनिवार की देर शाम चाईबासा टुंगरी स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा की नीति सिंद्धात व सांसद लक्ष्मण गिलुआ के कार्य से प्रभावित व जिला अध्यक्ष दिनेश नन्दी के कार्यकर्ताओं व आम जनता बीच किये जा रहे कार्य से प्रभावित होकर पूर्व जिला परिषद के सदस्य जयपाल
सिंह कुंकल के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता लिए।
सभी को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ,व जिला अध्यक्ष दिनेश नन्दी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किये। इसमें मुख्य रूप मेमंझारी प्रखण्ड के मानसिंह कुंकल,सिधेश्वर कुंकल,विनोद कुमार बिरुआ,रमेश कुंकल,बाल्मीकि तमसोय, सुरेंद्र कुंकल,रसिका बिरुआ,अभिराम कुंकल,महेंद्र कुंकल,बेरगा कुंकल,गंगाराम कुंकल,रायम पूर्ति,चुम्बरू पूर्ति,शतुघन तांती राजेन्द्र तांती,कैरा बिरुआ,विश्वनाथ बिरुआ,माईकल बिरुआ,बधु पूर्ति प्रताप पूर्ति समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए
Comments are closed.