चाईबासा ।
ओएमक्यू, टाटा स्टील का दो महीने से चल रहा ’सेक्कोर प्रीमियर लीग’ आज नोआमुंडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दर्शकों की भारी भीड़़ के बीच संपन्न हो गया। झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू समापन समारोह की मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थीं। इस अवसर पर उपस्थित अन्य प्रमुख अतिथियों में जगन्नाथपुर विधायक गीता कोड़ा, मेनका सरदार, विधायक, पोटका, डॉ. शांतनु कुमार अग्रहारी, जिला उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम, अनीश गुप्ता पुलिस अधीक्षक चाईबासा, श्री राजीव सिंघल, वीपी, (रॉ मैटेरियल), टाटा स्टील और श्री पंकज सतीजा, जीएम, (ओएमक्यू), टाटा स्टील आदि शामिल थे। सीनियर कैटेगरी में लीग का फाइनल मैच न्यू स्टार पूर्णिया और बी एस बारा सरजू, तांतनगर के बीच खेला गया, जबकि जूनियर कैटेगरी में फाइनल मैच बारुगुटलु तांतनगर और छोटा टाइगर, दिरिहासा, मंझारी प्रखंड के बीच खेला गया। रोमांचकारी टक्कर में न्यू स्टार, पूर्णिया और बारुगुटलु तांतनगर क्रमशः सीनियर और जूनियर कैटेगरी में विजेता बने।
समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती मुर्मू ने झारखंड के जनजातीय खेल ‘सेक्कोर’ के संरक्षण और प्रोत्साहन में टाटा स्टील के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, “मुझे यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि आदिवासी खेलों के अलावा, टाटा स्टील ने जनजातीय संस्कृति को प्रोत्साहन पर मुख्य फोकस के साथ टिकाऊ आजीविका, शिक्षा और लड़कियों के प्रति जागरुकता के क्षेत्र में कई पहल की है। ये पहलकदमियां इस क्षेत्र में लोगों की जिंदगी की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करेंगी।“ इस अवसर पर श्री सतीजा ने कहा, “सेक्कोर प्रीमियर लीग जनजातीय खेल के पुनरुत्थान और संवर्धन की दिशा में एक कदम है। टाटा स्टील में ‘जीवन जीने का एक तरीका’ के रूप में खेल को प्रोत्साहित कर रहे हैं।’’
फाइनल के अवसर पर झारखंड से प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर श्री इशांक जग्गी ने सेक्कोर के उभरते खिलाड़ियों को चियर किया और उन्हें सेक्कोर को अगले स्तर तक ले जाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्री बीरेन भूटा, चीफ, सीएसआर, टाटा स्टील, श्री कृष्णा बोदरा, प्रेसिडेंट, आदिवासी हो महासभा समेत मानकी, मुंडा, पंचायती राज संस्थानों के सदस्य तथा आदिवासी हो महासभा, हो समाज युवा महासभा, इत्ते तुरतुंग पितिका अखरा, दुबुप दोस्तुर सेक्कोर समिति व आदिवासी एसोसिएशन के प्रतिनिधि, स्थानीय स्टेकहोल्डर और टाटा स्टील के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
पिछले चार सालों से टाटा स्टील जनजातीय खेल सेक्कोर को पुनर्जीवित करने के लिए कई खेल आयोजन किये हैं। सेक्कोर खिलाड़ियां को तैयार करने के लिए 17 अप्रैल 2017 से 8 मई 2017 तक नोआमुंडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जनजातीय बच्चों के लिए तीन चरणों में सात दिवसीय सेक्कोर रेसिडेंशियल ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमें 300 उभरते खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस ग्रैंड सीजन में 120 से अधिक गांवों के 2300 खिलाड़ियां ने हिस्सा लिया। 35 लीग मैचों में नोआमुंडी और आसपास की 32 टीमों के बीच टक्कर हुई, जबकि कोल्हान क्षेत्र से कुल 294 लीग मैचों में 143 टीमों ने हिस्सा लिया।
Comments are closed.