पंडित दीनदयाल कार्य विस्तार योजना को ले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष गिलुआ ने दिए दिशा निर्देश
समय सीमा पर कार्य सम्पादन करे :गिलुआ
कार्य विस्तार योजना मे कोई कोताही न बरतने का प्रदेश अध्यक्ष की अपील
चक्रधरपुर।
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि पण्डित दिन दयाल कार्य विस्तार योजना में कोई कोताही न बरतें ।पार्टी की महत्वपूर्ण योजना है।मन लगाकर जमीनी स्तर पर कार्य करे।चाहे जिला सयोंजक की बात हो सह सयोंजक की बात हो शक्ति केंद्र के विस्तारक को भी ध्यान देकर समय पर कार्य करना है।
श्री गिलुआ ने जिला अध्यक्ष श्री नन्दी को भी पंडित दिल दयाल कार्य विस्तार योजना को समय पर पूरा कराने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पप्पू लाला।मीडिया प्रभारी दिनेश यादव,कोषाध्यच्छ संजय अखाड़ा,नगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष परविंदर,सोनू भी मौजूद थे।
अध्यक्ष श्री गिलुआ ने कहा वर्तमान ईमानदार व भरोसेमंद सरकार है।भारत सरकार के एंजेडे में गांव व गरीब सबसे ऊपर है इसी प्रकार राज्य सरकार भी काम कर रही है जनधन योजना के तहत 28 करोड़ से भी अधिक बैंक अकाउंट खोले गए हैं 13 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा बीमा के दायरे में आए हैं साढे सात करोड़ लोगों को मुद्रा लोन सरकार ने उपलब्ध कराई है एसटी-एससी उद्यमियों पँर विशेष ध्यान सरकार की है
Comments are closed.