पश्चिम सिहभुम।
जिला के चक्क्रघऱपुर अनुमंडल के गोईलकेरा थाना क्षेत्र मे एक भतीजा ने डायन के संदेह मे अपनी चाची को कुल्हाड़ी से हत्य़ा कर दी । इस दौरान उसे बचाने आए उसके पति पर हमला किया हालाकि उस महिला का पति और बच्ची उसके हमले से गंभीर रुप से घायल हो गया ।जिसका ईलाज स्थानिय अस्पताल मे चल रहा है। वही पुलिस आरोपी भतीजा को गिरफ्तार कर लिया है।
इस सदर्भ मे चक्क्रधरपुर के एसडीपीओ सुबोध कुमार जायसवाल ने कहा कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र की रहने वाली झीझी कूई (25) घान लेकर जा रही थी। उसी वक्त उसका भतीजा सोमा वारला (18) कुल्हाड़ी से हमला कर दिया ।जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक वह ताबड़ तोड हमला कर उसे वही मार दिया । अपनी पत्नी पर हमला होता देख वह दौङ़ा .उसने अपने चाचा पर हमला कर दिया। उसके बाद वह फरार हो गया। हालाकिपुलिस ने उस पकड़ लिया। एस डी पी ओ ने कहा कि पकड़ा गया युवक ने कहा कि उसे शक था कि वह डायन जोगीन काम करती थी । इसलिए उसे मार दिया गया।उन्होने कहा कि आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। महिला का शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा अस्पताल भेजवा दिया है।