चाईबासा।
रेलवे बोर्ड के सदस्य रोलिंग स्टॉक एवम चक्रधरपुर मंडल के पूर्व मंडल रेल प्रबंधक श्री रविन्द्र गुप्ता दो दिनों के विभागीय निरीक्षण पर दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय गार्डन रीच में रेलवे मेंस कांग्रेस के महासचिव एस आर मिश्रा ने उनका स्वागत किया।
श्री गुप्ता ने बताया कि यात्रियों को सुविधाजनक आधुनिक यंत्रो से लेश नए कोच का निर्माण रेलवे का अब मुख्य लक्षय है जिसके रख रखाव करने वाले रैलकर्मियो को भी प्रशिकछीत किया जयगे।
भारतीय रेल के महत्वपूर्ण जोन दक्षिण पूर्व में बहुत सारी नए योजनाए आने वाले समय मे चलाये जयगे जिसके तहत टाटानगर में एक वाटर रेसीयक्लेलिंग प्लाट भी शामिल है जिससे वाशिंग लाइन में पानी की बचत होगी।
श्री गुप्ता ने एस आर मिश्रा को मेंस कांग्रेस के महासचिव चुने जाने पर बधाई भी दिए।
Comments are closed.