
होनहार बेटी संजू महतो को आगे की पढाई के लिए किए सहयोग
चक्रधरपुर।
इंटर के कला संकाय में जिला टॉपर रही चक्रदरपुर प्रखंड के सुकरुडीह निवासी होनहार बेटी संजू महतो को उनके घर जाकर ग्रामीण कार्य विभाग के अवर प्रमण्डल पदाधिकारी श्रवण कुमार शर्मा ने बुके देकर सम्मानित किए साथ ही नगद राशि ही सहयोग किये। श्री शर्मा के साथ बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष शेष नारायण लाल ने भी आगे की पढ़ाई के लिए सहयोग की बात कही है।श्री शर्मा ने संजू महतो को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मन लगाकर पढ़ाई की बात कही के म आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिए।मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के देबु दास भी मौजूद थे।
Comments are closed.