जमशेदपुर।
पश्छिम सिहभुम के सोनुवा थाना क्षेत्र मे अज्ञात लोगो के द्वारा एक ही परिवार के चार लोगो की हत्या कर दी गई है।मृतक मां-बाप और उसके दोनो बच्चे शामील हैं।चाईबासा के एस पी माईकल राज एस ने बताया कि सोनुवा थाना क्षेत्र में कामराहा गांव एक ही परिवार के चार लोगो की हत्या कर देने की सुचना है।प्रथम दृष्ठि में पुलिस इस मामले को परिवारीक विवाद मान रही है।एस पी ने कहा कि जिस जगह घटना हुई है वहां स्थान नक्सल प्रभावित क्षेत्र है इस लिए अभी कुछ नही कहा जा सकता है।सुबह पुलिस घटना स्थल जाने पर ही मामले का पता चल पायेगा।
Comments are closed.