चाईबासा-कोल्हान का सबसे लोकप्रिय खेल है फुटबाल:दिनेश नन्दी

41

तीन दिवसीय फुटबॉल का हुआ समापन
झींकपानी।

सिल्वरक्लब चाँदीपि , झींकपानी के द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी व विशिष्ट अतिथि के रूप में चाईबासा विधानसभा सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा जिलामहामंत्री चुम्बरु चतोम्बा , सम्मानित अतिथि के रूप में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष संजय अखाड़ा , जिला मीडिया प्रभारी दिनेश यादव , सुमित शर्मा । इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमो ने भाग लिया जिसमे विजेता टीम रही कोड़ाह स्पोर्टिंग क्लब गोइलकेरा ने 4 – 0 जीत दर्ज की उप विजेता टीम रही कॉकटेल स्टार जोड़ापोखर एवं तीसरे स्थान पर टंगराइ व चौथे स्थान पर ssc सिनी की टीम रही । इस समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने कहा कोल्हान में फुटबॉल सबसे लोकप्रिय खेल है । इन प्रतियोगिताओ की सार्थकता तब सिद्ध होगी जब कोई खिलाड़ी इस क्षेत्र से उठ कर राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे । खिलाड़ी अच्छा खेल और जहाँ कही भी उन्हें हमारी जरूरत होगी मैं आप लोगो के साथ रहूंगा । मेरी हार्दिक इच्छा है ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी इस क्षेत्र से निकलकर देश व राज्य का नाम रोशन करें । इस समारोह में चारो टीमो को एक खस्सी व नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया । बेस्ट स्कोरर व बेस्ट गोलकीपर को भी पुरस्कार दिया गया । इस मौके पर मुख्य रूप से गणपति तमसोय , श्याम सुंदर गोप , मेघनाथ गोप , सिकंदर बिरूली , गर्दी मुंडा , आदि सैकड़ो की संख्या में खिलाड़ी व खेलप्रेमी उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More